नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने कहा है कि ‘16 मई से कोरोना संक्रमण के मामले ज़ीरो हो जाएंगे’, इस बयान को समझने में ग़लती हुई है। पॉल कोरोना संकट से निपटने के लिए बनी सरकारी कमेटी के मुखिया हैं।
कोरोना: ‘16 मई तक ज़ीरो मामले’ को लेकर लोगों को ग़लतफहमी हुई, माफ़ी मांगता हूं: डॉ. पॉल
- देश
- |
- 23 May, 2020
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने कहा है कि ‘16 मई से कोरोना संक्रमण के मामले ज़ीरो हो जाएंगे’, इस बयान को समझने में ग़लती हुई है।

पॉल ने शुक्रवार को कहा, ‘किसी ने भी कभी यह नहीं कहा कि किसी एक तारीख़ को कोरोना के मामले ज़ीरो हो जाएंगे। यहां कुछ ग़लतफहमी हुई है और इसमें सुधार करने की ज़रूरत है।’ पॉल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो भी ग़लतफहमी हुई है, उसके लिए उन्हें खेद है और वह माफ़ी मांगते हैं। यह पहली बार है जब डॉ. पॉल ने इस बात को खुले मंच पर स्वीकार किया है।