कोरोना की जाँच के लिए ज़रूरी सीरोलॉजिकल टेस्ट किट अब तक नहीं मिला है। इस किट से ही रैपिड टेस्ट हो सकता है। यह टेस्ट किट बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। कम से कम 5 बार इस किट के पहुँचने की तारीख तय हुई, लेकिन वह नहीं पहुँचा।
5 तारीख़ें निकल गईं, नहीं मिला रैपिड टेस्ट किट, कैसे हो तेज़ी से जाँच?
- देश
- |
- 10 Apr, 2020
कोरोना की जाँच के लिए ज़रूरी सीरोलॉजिकल टेस्ट किट अब तक नहीं मिला है। इस किट से ही रैपिड टेस्ट हो सकता है।
