उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सम्मान में विपक्ष द्वारा आयोजित फेयरवेल डिनर के पीछे क्या कोई राजनीतिक रणनीति है? क्या इसके ज़रिए विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साधना चाहता है? जानिए इस सियासी दावत के मायने।
रिपोर्टों के अनुसार धनखड़ ने 63 विपक्षी सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित इस नोटिस को स्वीकार कर लिया, जिससे सरकार की योजना को झटका लगा। सरकार इस मुद्दे पर द्विपक्षीय सहमति के साथ लोकसभा में प्रस्ताव लाने की तैयारी में थी।