असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। सरमा ने सब्जियों की बढ़ती कीमतों के लिए मुस्लिम विक्रेताओं को जिम्मेदार ठहराया तो ओवैसी ने सरमा पर तंज कसा। उन्होंने कहा, शायद वे अपनी व्यक्तिगत विफलताओं का दोष भी ''मियां भाई'' पर मढ़ रहे हैं। सरमा के बयान को भाजपा के अलावा किसी ने पसंद नहीं किया है।
मियां भाई और महंगी सब्जी...ओवैसी ने पूछा- मुर्गी अंडे न दे तो क्या मुस्लिम जिम्मेदार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की छवि बयानों की वजह से विवादास्पद होती जा रही है। सरमा ने आरोप लगाया कि मियां लोगों की वजह से सब्जी महंगी बिक रही है। इस पर असद्दुीन ओवैसी ने पूछा कि अगर मुर्गी अंडे नहीं दे तो क्या उसके लिए भी मुस्लिम जिम्मेदार हैं। असम के मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल ने भी सरमा पर आरोप लगाया कि सीएम सरमा हिन्दू-मुसलमान का भाईचारा खत्म कर रहे हैं।

असम के सीएम सरमा