पाकिस्तान से लौटी गीता को आख़िरकार अपनी माँ मिल गई लगती हैं। यह वही मूक-बधिर गीता हैं जिन्हें पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पहल और कोशिशों से 2015 में भारत लाया गया था। उससे क़रीब 15 साल पहले वह अपने परिवार से बिछड़ गई थीं।
मीना पांद्रे द्वारा दी गई तमाम जानकारियों का बारीकी के साथ परीक्षण अभी होगा। इसके अलावा मीना और राधा के डीएनए के मिलान भी होगा। यदि डीएनए की रिपोर्ट मैच हो गई तो राधा को मीना एवं उसके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा।