18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र 24 जून से शुरू होगा। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को इसकी घोषणा की। नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाले विशेष संसद सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष का चयन करेगी।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से, स्पीकर का चुनाव मुख्य मुद्दा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू होगा। इसकी घोषणा संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को की। इस दौरान लोकसभा स्पीकर को चुना जाएगा। स्पीकर या तो पुरानी परंपराओं के मुताबिक आम राय से चुना जाएगा या फिर विपक्ष अगर अपना प्रत्याशी खड़ा करता है तो सदन में चुनाव भी हो सकता है।
