प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को कथित तौर पर दी गई गाली को देश की तमाम मां-बहनों से जोड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से विपक्ष पर उनकी दिवंगत मां को निशाना बनाने का आरोप लगाया। मोदी ने बिहार की महिलाओं के लिए जीवन निधि जारी करते हुए कहा, "माँ हमारी दुनिया है। माँ हमारा स्वाभिमान है। इस परंपरा से समृद्ध बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी माँ को गालियाँ दी गईं।"
गाली देने वाली कथित घटना नेता विपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में 28 अगस्त को हुई थी। लेकिन कथित घटना के समय वहां दोनों नेता ही नहीं थे। बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया तो कांग्रेस और आरजेडी ने इसे ड्रामा करार दिया था और कहा था कि बीजेपी ने इसे प्लांट किया है। उसी समय राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा था कि मोदी इस मुद्दे को अपनी पार्टी के लिए भुनाए बिना रहेंगे नहीं। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 
मोदी ने कहा- उन्होंने आगे कहा, "ये गालियाँ सिर्फ़ मेरी माँ का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान हैं। मैं जानता हूँ कि आप सभी को, बिहार की हर माँ को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा। मैं जानता हूँ, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है।"
ताज़ा ख़बरें
मोदी ने सवाल किया कि उनकी माँ, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, को इन हमलों में क्यों घसीटा गया? उन्होंने पूछा, "मेरी माँ का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, तो आरजेडी और कांग्रेस ने उन्हें गालियाँ क्यों दीं?"
मैं बिहार की जनता के सामने, माँ को गाली देने वालों से कहना चाहता हूं...मोदी तो तुम्हें एक बार माफ कर भी देगा... लेकिन, भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है।
मां को कथित गाली पर मोदी मंगलवार को बोल उठे
जीविका निधि का पैसा जारी करते हुए पीएम का संबोधन
मोदी ने कहा- RJD जैसे दल कभी महिलाओं को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते... और इसलिए ही ये महिला आरक्षण तक का पुरजोर विरोध करते हैं। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि इस तरह की गालियाँ देने वाले लोग महिलाओं को कमज़ोर समझने वाली मानसिकता का परिचय देते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान हुई घटना ने न सिर्फ़ उनका, बल्कि देश की हर महिला का अपमान किया है।
यह घटना दरभंगा में 28 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान घटी। मंच से कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी माता के खिलाफ अपशब्द कहे गए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बना दिया। हालांकि घटना के समय न तो राहुल थे और न ही तेजस्वी यादव थे। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों ने उस समय ही कहा था कि पीएम मोदी ज़रूर अपनी पार्टी के लिए इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेंगे।
देश से और खबरें
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी बिहार में महिलाओं की उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को मज़बूत करने के उद्देश्य से एक नई सहकारी पहल जीविकानिधि के मौके के दौरान आई। मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं में उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देगा। मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लगातार प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, "यह नई सहकारी संस्था बिहार की बेटियों और बहनों के लिए आगे बढ़ने का एक सशक्त मंच बनेगी।"