प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन की यात्रा पर जाने की संभावना है। उनके 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है। पीएम मोदी की यह यात्रा 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई सैन्य झड़प के बाद उनकी पहली चीन यात्रा होगी। यह घटना ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ रूसी तेल खरीद को लेकर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रूस की यात्रा पर हैं, जहाँ उनके भारत-रूस रक्षा और ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की संभावना है।