कर्नाटक में हुए इस भीषण यौन उत्पीड़न मामले की तुलना बंगाल के संदेशखाली से की जा रही है। प्रज्जवल रेवन्ना जेडीएस के अध्यक्ष और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा का पोता है। पूर्व सीएम कुमारस्वामी का बेटा है। वो पिछली बार हासन से सांसद चुना गया था। इस बार भाजपा और जेडीएस ने उसे फिर मैदान में उतारा था। मोदी ने रविवार को अपनी रैली में इस कांड का कोई जिक्र नहीं किया, जबकि वो नेहा की मौत का जिक्र करते रहे।