कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखा है। पत्र में राहुल गांधी ने कहा है कि पिछले साल अगस्त में जब कुछ दिनों के लिए उनके ट्विटर अकाउंट को निलंबित किया गया था, उसके बाद से ही ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स का बढ़ना रुक गया है। यह निलंबन 8 दिन का था।
ट्विटर पर फॉलोवर्स बढ़ने की ग्रोथ रुकी, राहुल का सीईओ को पत्र
- देश
- |
- 27 Jan, 2022
राहुल ने पत्र में कहा है कि उन्हें ट्विटर इंडिया में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उनकी आवाज को चुप कराने के लिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरकार की ओर से काफी दबाव है।

27 दिसंबर को लिखे गए पत्र में कांग्रेस की ओर से तुलना करके बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के मुकाबले साल 2021 के पहले 7 महीनों में उन्हें हर महीने औसतन चार लाख फॉलोवर्स मिले लेकिन अगस्त के बाद इनका बढ़ना रुक गया।
लेकिन इसके मुकाबले मोदी, शाह और थरूर के नए फॉलोअर्स कई गुना बढ़े हैं। कांग्रेस ने बाकायदा एक टेबल बनाकर इसे समझाया है।