loader

सूरत कोर्ट में राहुल गांधी की सजा पर रोक के खिलाफ याचिका खारिज

सूरत के सेशन कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की अपील आज गुरुवार 20 अप्रैल को खारिज कर दी। राहुल गांधी पर "मोदी उपनाम" को लेकर मानहानि का केस बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने किया था। आज के घटनाक्रम के बाद राहुल गांधी के पास एक ही उपाय है कि वो हाईकोर्ट में इस आदेश के खिलाफ अपील करें और अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे हासिल करें। अगर राहुल हाईकोर्ट से स्टे नहीं पाते हैं तो उनकी गिरफ्तारी तय है।

इससे पहले, सेशन कोर्ट ने राहुल को जमानत दे दी थी और 23 मार्च को एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा सुनाई गई उनकी दो साल की जेल की सजा को तब तक के लिए निलंबित कर दिया था, जब तक कि उनकी सजा पर रोक लगाने की उनकी अपील का फैसला नहीं हो जाता। मजिस्ट्रेट अदालत ने 2019 में कोलार (कर्नाटक) की चुनावी रैली के दौरान की गई टिप्पणी "सभी चोरों के नाम में मोदी का ही उपनाम कैसे हो सकता है" के लिए राहुल गांधी को दोषी ठहराया था। 
सजा के बाद, राहुल गांधी को 24 मार्च को लोकसभा के एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे कई विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला किया। अपनी दो साल की सजा के खिलाफ सूरत जिला और सेशन अदालत में अपनी अपील में, राहुल गांधी ने कहा था कि यह तर्क देना उचित लगता है कि उन्हें सुनाई गई अधिकतम सजा दरअसल उन्हें संसद से अयोग्य ठहराने के लिए ही दी गई थी।

ताजा ख़बरें

पूर्णेश मोदी का हलफनामा

बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने अदालत में दाखिल अपने हलफनामे में कहा- अभियुक्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राजनीतिक आलोचना और असहमति के नाम पर इस तरह के मानहानिकारक और गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के आदी हैं। जो या तो दूसरों को बदनाम कर सकते हैं या दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरपी मोगेरा की अदालत ने पिछले गुरुवार को राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की अर्जी पर अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था।

टाइम लाइनः राहुल गांधी केस

  • 23 मार्च - मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 2019 में 'मोदी' उपनाम पर अपनी टिप्पणी के लिए भाजपा के पूर्णेश मोदी द्वारा दायर एक आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया।

  • 24 मार्च - राहुल गांधी को लोकसभा से सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किया गया।

  • 3 अप्रैल - सूरत जिला और सत्र न्यायालय ने गांधी को 15,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी, जब तक कि उनकी सजा पर रोक लगाने की उनकी अपील का निपटारा नहीं हो गया।

  • 13 अप्रैल - अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर पी मोगेरा ने कहा कि वह 20 अप्रैल को रोक लगाने की अपनी अपील पर आदेश सुनाएंगे।

  • 20 अप्रैल - अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की अपील खारिज कर दी।

राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए चुने गए थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ देश की कई और अदालतों में हिन्दू संगठनों ने केस दायर किए हुए हैं। राहुल ने हाल ही में संसद से लेकर सड़क तक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला। राहुल गांधी शुरू से अडानी समूह और मोदी सरकार के रिश्तों पर सवाल उठाते रहे हैं। उसके बाद हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आई, उसने भी अडानी समूह पर करप्शन और निवेशकों से धोखाधड़ी के आरोप लगाए। हालांकि अडानी समूह ने बार-बार तमाम आरोपों का खंडन किया है। लेकिन राहुल गांधी को घेरने के लिए बीजेपी ने कोई कोशिश नहीं छोड़ी। राहुल ने अडानी के अलावा सावरकर के मुद्दे पर आरएसएस को भी घेरा। सावरकर जो एक स्वतंत्रता सेनानी बताए जाते हैं लेकिन ब्रिटिश हुकुमत से माफी मांगने के बाद अंडमान जेल से बाहर आ गए थे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें