रक्षा मंत्री ने कहा, ‘लद्दाख में हम चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे जवान इस चुनौती पर खरा उतरेंगे।’
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘मैंने चीन के रक्षा मंत्री के साथ बातचीत में चीनी सेना की गतिविधियों को सामने रखा और यह भी स्पष्ट किया कि हम सीमा विवाद का हल शांतिपूर्वक बातचीत के जरिये चाहते हैं लेकिन भारत की संप्रभुता, अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’