ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है कि बीजेपी के नेताओं की ओर से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया हो। और शायद इससे होने वाली आलोचना से उन्हें कोई फर्क भी नहीं पड़ता। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि गोडसे के पक्ष में बयान देने वाले नेताओं को पार्टी ने तगड़ा प्रमोशन दिया है।
बीजेपी नेताओं को नाथूराम गोडसे से इतना ‘प्रेम’ क्यों है?
- देश
- |
- 16 Nov, 2020
रमेश नायडू बीजेपी के मातृ संगठन आरएसएस के छात्र संगठन से दीक्षित हैं और उसके बाद आंध्र प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं। इनके पास ताज़ा दायित्व प्रदेश बीजेपी के सचिव का है।

फ़ाइल फ़ोटो
फिलहाल, गोडसे को सैल्यूट करने वाले बीजेपी नेताओं में एक नया नाम जुड़ा है। इन महाशय का नाम रमेश नायडू है। इन्होंने अपने ट्विटर के कवर पर मुल्क़ के वज़ीर-ए-आज़म नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तसवीर को लगाया है।