राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने भारत सरकार से अपनी नीतियों में शाकाहार को प्रमुख रूप से "शामिल" करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "अगर संभव हो तो" हिंदू समाज में मांसाहार को "समाप्त" किया जाना चाहिए। भागवत आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर पीईएस यूनिवर्सिटी के हॉल में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
जनता की थाली भी संघ के एजेंडे पर, भागवत के ताजा बयानों पर क्यों उठे सवाल
- देश
- |

- |
- 10 Nov, 2025

RSS Vegetarianism Politics: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार से शाकाहार को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।उन्होंने मुस्लिम और ईसाइयों को संघ में शामिल करने के लिए शर्त रखी। बताया संघ रजिस्टर्ड क्यों नहीं है। भागवत के बयानों का विश्लेषणः

कभी नहीं कहा कि किसी को रिटायर होना चाहिए: भागवत ने 75 वर्ष की सीमा पर दी सफाई






















