लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हुई एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पश्चिम बंगाल में हुई एक चुनावी रैली में सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं, ‘ममता दीदी, आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं’, ऐसे में भी कांग्रेस सोई क्यों रही?
कांग्रेस और विपक्षी दलों के विधायकों को तोड़े जाने के लिए चलाया जाने वाला ‘ऑपरेशन लोटस’ महाराष्ट्र, गोवा, अरुणाचल, उत्तराखंड और मणिपुर में भी आजमाया जा चुका है।
पिछले छह साल में पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से लेकर, चौधरी बीरेंद्र सिंह, अशोक तंवर, रीता बहुगुणा जोशी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जगदंबिका पाल, हेमंत बिस्वा शर्मा, एन. बीरेन सिंह, पेमा खांडू, राधा कृष्ण विखे पाटिल और सोनिया गांधी के सबसे क़रीबी कहे जाने वाले टॉम वडक्कन से लेकर कई धुरंधर तक पार्टी छोड़ चुके हैं।