अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मंगलवार को तब नया मोड़ आ गया जब उनके पिता ने पटना में सुशांत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करा दी। सुशांत के परिवार ने रिया के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक ठगी करने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। पटना पुलिस के चार पुलिसकर्मी मामले की छानबीन करने के लिए मुंबई पहुँचे। यह टीम मुंबई पुलिस के साथ मिलकर उनसे केस डायरी के अलावा दूसरे ज़रूरी डॉक्यूमेंट हासिल करेगी।
सुशांत के पिता ने दर्ज कराई उनकी गर्लफ़्रेंड रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर
- देश
- |
- 28 Jul, 2020
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मंगलवार को तब नया मोड़ आ गया जब उनके पिता ने पटना में सुशांत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करा दी।

पुलिस के अनुसार, 34 वर्षीय सुशांत ने पिछले महीने आत्महत्या कर ली थी। वह 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।