फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरा फ़िल्म जगत स्तब्ध है। फ़िल्मों में ज़िंदादिली के लिए पहचाने जाने वाले इस अभिनेता की आत्महत्या की ख़बर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फ़िल्मों से जुड़े लोगों के अलावा दूसरी हस्तियाँ भी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।