loader

टमाटरः सरकार जागी, मंडियों से खरीद कर बेचेगी, रेट में 1315% तक बढ़ोतरी

केंद्र सरकार देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों पर जाग उठी है। अब उसने आज बुधवार 12 जुलाई को अपनी एजेंसियों- नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और NCCF- को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से तुरंत टमाटर और मुख्य सब्जी खरीदने का निर्देश दिया है। ताकि टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर नियंत्रण पाया जा सके।
देश में टमाटर की कीमतें 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक पहुंच गई हैं। हालांकि सरकार ने कहा है कि मूल्य वृद्धि अस्थायी है और 15-30 दिनों में नियंत्रित हो जाएगी, लेकिन बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि यह इतनी जल्दी नहीं हो सकता है। दिल्ली के आजादपुर थोक बाजार में टमाटर की कीमतें जून से जुलाई के बीच 1315% बढ़कर 451 रुपये प्रति क्विंटल से 6,381 रुपये प्रति क्विंटल हो गई हैं। आजादपुर मंडी में आवक में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ताजा ख़बरें
टमाटर की कीमतों में वृद्धि पूरे देश में दर्ज की जा रही है, न कि सिर्फ किसी विशेष क्षेत्र तक सीमित है।इसीलिए सरकार अब अपनी एजेंसियों के जरिए खरीद कर इन्हें प्रमुख कंस्यूमर (उपभोक्ता) केंद्रों में एक साथ वितरण के लिए भेजेगी। जहां पिछले एक महीने में खुदरा कीमतों में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है।

जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि आम तौर पर टमाटर के लिए कम उत्पादन वाले महीने होते हैं। खाद्य मंत्रालय की आज बुधवार 12 जुलाई को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि टमाटर का स्टॉक इस सप्ताह शुक्रवार तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को "रियायती कीमतों" पर खुदरा दुकानों के जरिए से वितरित किया जाएगा।
भारत में टमाटर का उत्पादन लगभग सभी राज्यों में होता है, हालाँकि अलग-अलग मात्रा में। अधिकतम उत्पादन भारत के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में होता है, जो कुल उत्पादन में 56-58 फीसदी का योगदान देता है। 
दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र वाले राज्यों में उत्पादन मौसम के आधार पर होता है, जो अन्य बाजारों को आपूर्ति करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन सीज़न भी अलग-अलग होते हैं। कटाई का चरम मौसम दिसंबर से फरवरी तक होता है।
रोपण और कटाई के मौसम का चक्र और क्षेत्रों में भिन्नता मुख्य रूप से टमाटर की कीमत की मौसमी स्थिति के लिए जिम्मेदार है। सामान्य मूल्यों पर असर मौसम के अलावा, अस्थायी रूप से सप्लाई चेन में बाधा आदि के कारण भी वृद्धि का कारण बनते हैं। 
देश से और खबरें

सरकार ने कीमतों में वृद्धि के लिए मॉनसून के मौसम को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इससे वितरण संबंधी चुनौतियां और बढ़ गईं। टमाटर की शेल्फ लाइफ अपेक्षाकृत कम होती है। वर्तमान में, गुजरात, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के बाजारों में आपूर्ति ज्यादातर महाराष्ट्र विशेषकर सतारा, नारायण गांव और नासिक से होती है, जो इस महीने के अंत तक रहने की उम्मीद है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें