ऐसा महज इत्तेफाक नहीं हो सकता कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर सिर्फ विपक्ष के नेता हों। लेकिन दिल्ली से लेकर राजस्थान और तेलंगान तक जिस तरह केंद्रीय जांच एजेंसियां गुरुवार को सक्रिय हैं, उससे ऐसा ही लग रहा है। गुरुवार को दिल्ली में एक तरफ सवाल के बदले कथित रिश्वत मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से संसद की आचार (एथिक्स) समिति पूछताछ कर रही है तो आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापे मारे। आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को भी गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने ईडी नोटिस को अवैध बताते हुए पेश होने से मना कर दिया और चुनावी दौरे पर मध्य प्रदेश रवाना हो गए।
जांच की सुनामीः राजस्थान में कांग्रेस नेता के बेटे ईडी में तलब, तेलंगाना में छापे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद पर ईडी के छापे अभी चल ही रहे हैं, इस बीच राजस्थान में कांग्रेस नेता के बेटे को ईडी ने तलब कर लिया है। तेलंगाना में आयकर विभाग के छापे चल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पूरे देश में विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच की सुनामी आई हुई है।
