प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर के नाटक 'जात ही पूछो साधु की' का मंचन दशकों से होता रहा है, लेकिन अब विवाद हुआ है। इस विवाद के बाद कला से जुड़े लोगों ने इस नाटक पर 'अघोषित प्रतिबंध' के ख़िलाफ़ ऑनलाइन याचिका शुरू की है। यह विवाद बजरंग दल की वजह से हुआ। बजरंग दल का आरोप है कि इस नाटक में हिंदू संतों पर निशाना साधा गया है। आयोजकों का कहना है कि नाटक के नाम को देखकर इसे हिंदू-विरोधी और भारतीय संस्कृति-विरोधी बताकर विरोध किया जा रहा है जबकि सचाई कुछ और है। इसी विरोध के कारण मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में आयोजित किया जाने वाले पांच दिवसीय छतरपुर थिएटर फेस्टिवल को इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) ने रद्द कर दिया।
विजय तेंदुलकर के नाटक 'जात ही पूछो साधु की' पर 'अघोषित प्रतिबंध' क्यों?
- देश
- |
- 11 Mar, 2021
प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर के नाटक 'जात ही पूछो साधु की' पर अब विवाद हुआ है। विवाद बजरंग दल की वजह से हुआ। कथित तौर पर बजरंग दल का आरोप है कि इस नाटक में हिंदू संतों पर निशाना साधा गया है।

छतरपुर में वह थिएटर फ़ेस्टिवल 28 फ़रवरी से 4 मार्च तक होना था। लेकिन कथित तौर पर बजरंग दल की धमकी के कारण उसे रद्द करना पड़ा। धमकी दी गई थी कि अगर उस फेस्टिवल में विजय तेंदुलकर के लिखे नाटक ‘जात ही पूछो साधु की’ का मंचन हुआ तो आयोजन को नहीं होने दिया जाएगा।