लद्दाख प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि सोनम वांगचुक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नुक़सान पहुँचाने वाली गतिविधियों में शामिल थे। वांगचुक की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी एनएसए के तहत गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और इसी को लेकर लद्दाख प्रशासन ने अदालत में ऐसा हलफनामा दिया है। इस मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी और अब बुधवार को सुनवाई होगी।