loader

वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट 2021: पाकिस्तान से पीछे रहा भारत 

संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट 2021 में भारत को 149 देशों में से 139वां स्थान मिला है जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान 105वें स्थान पर रहा। फिनलैंड पहले स्थान पर रहा है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि किसी देश के लोग कितने ख़ुश हैं। 

संयुक्त राष्ट्र का एक संस्थान 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क’ (एसडीएसएन) हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वे करके वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट को जारी करता है। इस बार इस रिपोर्ट को तैयार करते वक़्त कोरोना महामारी के लोगों पर प्रभाव और देश भर की सरकारों ने इस महामारी से लड़ने में कैसा काम किया, इसे ध्यान में रखा गया था। 

ताज़ा ख़बरें

संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में यह समझाने की कोशिश की है कि कुछ देशों ने इस मामले में दूसरों से कैसे बेहतर काम किया है। 

संस्थान की ओर से कहा गया है कि भारत में इस रिपोर्ट को तैयार करते वक़्त लोगों से आमने-सामने और टेलीफ़ोन पर बात की गई। हालांकि सामने आकर जवाब देने वालों की संख्या टेलीफ़ोन पर जवाब देने वालों के मुक़ाबले कम रही जबकि 2019 में यह ज़्यादा थी। 

खुशहाल देशों की सूची में फिनलैंड के बाद आइसलैंड, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, जर्मनी और नॉर्वे हैं। बांग्लादेश 101वें और चीन 84 वें स्थान पर है। जबकि जिंबाब्वे 148वें, रवांडा 147वें, बोत्सवाना 146वें स्थान पर है। 

साल 2020 की वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट में भारत को 144 वां स्थान मिला था। इस लिहाज से इस साल वह पांच अंक आगे आया है। 2019 में भारत 140वें स्थान पर था और 2018 में भारत 133 वें और 2017 में 122 वें पायदान पर था। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि बीते कुछ सालों में भारत इस सूची में लगातार पिछड़ता जा रहा है। 

फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल मुल्क बताया गया है। वह लगातार चार साल से शीर्ष पर बना हुआ है। फिनलैंड के बारे में कहा जाता है कि वह सबसे सुरक्षित और सुशासन वाला देश है। वहां भ्रष्टाचार कम है और वह सामाजिक तौर पर प्रगतिशील है। इसके अलावा उसकी पुलिस दुनिया में सबसे ज्यादा भरोसेमंद है और वहां हर नागरिक को मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त है, जो देश के लोगों की खुशहाली की बड़ी वजह है।

देश से और ख़बरें

लॉकडाउन से बिगड़े आर्थिक हालात

कहा जा सकता है कि वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट में शुरुआती 10 स्थानों पर आए देशों के लोगों पर आर्थिक मामलों में दबाव कम है, जबकि भारत में ऐसी स्थिति नहीं है। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से भारत में करोड़ों लोगों की नौकरियां गई हैं और काम-धंधों पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में केंद्र, राज्य की सरकारों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है कि वे देशवासियों को ख़ुशहाल बनाने में पूरी ताक़त झोंक दें। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें