लगातार मंदी की मार से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसकी बिक्री कम हो रही है, इसे ज़्यादा टैक्स देना पड़ रहा है, इसे उत्पादन कम करना पड़ रहा है। इसका नतीजा यह है कि इस सेक्टर से जुड़े कल कारखानों में लोगों की नौकरियाँ जा रही हैं। सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफ़ैक्चरर्स (एसआईएएम यानी सियाम) ने कहा है कि यही हाल रहा तो इस सेक्टर में लगभग 10 लाख लोगों को बेरोज़गार होना पड़ सकता है।
ऑटो इंडस्ट्री: 10 लाख लोगों के बेरोज़गार होने का ख़तरा
- अर्थतंत्र
- |
- 19 Aug, 2019
लगातार मंदी की मार से जूझ रहे ऑटो सेक्टर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 10 लोगों के बेरोज़गार होने की अंदेशा जताई जा रही है।
