loader

मस्क ने भारत में ट्विटर कार्यालय क्यों बंद किए? जानें स्टाफ़ क्या करेंगे

ट्विटर खरीदने के बाद बड़े पैमाने पर छंटनी करने वाले एलन मस्क अब ट्विटर कार्यालयों को बंद कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क की कंपनी ट्विटर ने भारत में अपने तीन में से दो कार्यालय बंद कर दिए हैं। ये कार्यालय दिल्ली के अलावा मुंबई में हैं। उन कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। मस्क ने पहले भारत में अपने लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी बेंगलुरु में एक कार्यालय का संचालन जारी रखे हुए है जहाँ ज्यादातर इंजीनियर काम करते हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा है कि भारत एकमात्र देश नहीं है जहाँ मस्क कार्यालय बंद कर रहे हैं। मस्क ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को निकाल दिया है और दुनिया भर के कार्यालयों को बंद कर दिया है।

ताज़ा ख़बरें

पिछले साल नवंबर में ट्विटर में बड़े पैमाने पर नौकरियों में कटौती की ख़बर आई थी। तब ख़बर आई थी कि मस्क के नियंत्रण में आने के बाद ट्विटर के आधे कर्मचारियों को निकाल दिया गया है, अधिकांश शीर्ष अधिकारियों को बाहर कर दिया है और शेष कर्मचारियों को घर से काम करना बंद करने का आदेश दिया गया है। इस कटौती से पहले कंपनी में तब क़रीब 7500 कर्मचारी काम कर रहे थे। 

वैश्विक स्तर पर ट्विटर के कर्मचारियों को 4 नवंबर को ईमेल मिले थे। ईमेल में उन्हें सूचित किया गया था कि यदि उनकी भूमिका इस कटौती से प्रभावित होती है, तो वे ट्विटर के आंतरिक सिस्टम, जैसे स्लैक, ईमेल आदि तक पहुँच खो देंगे। मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के एक करीबी वकील ने यह भी नोट किया था कि कुछ कर्मचारियों ने छंटनी की आशंका में स्वेच्छा से अपने कागजात सौंप दिए। कंपनी सितंबर में पहले ही कटौती के दौर से गुज़र चुकी थी।

ट्विटर में हाल में अजब-गज़ब चल रहा है। पहले तो एलन मस्क ट्विटर को खरीदने को लेकर सुर्खियों में रहे। उन्होंने सौदा होने की ख़बर दी थी। फिर सौदे से हाथ खींच लिया था। फिर अचानक से ख़बर आई कि उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया। फिर एक के बाद एक कई शीर्ष कर्मचारियों को निकाल दिया। बाद में बाक़ी के शीर्ष अधिकारी खुद ही छोड़कर जाने लगे। तो क्या सच में ट्विटर ख़राब दौर से गुजर रहा है?
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने नवंबर महीने में कई वरिष्ठ अधिकारियों के छोड़ने के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दिवालिया होने की संभावना जताई थी।
ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को एक कॉल पर बताया है कि वह दिवालिएपन से इंकार नहीं कर सकते। उन्होंने पिछले साल कंपनी को $ 44 बिलियन में खरीदा है।
अर्थतंत्र से और ख़बरें

ब्लूमबर्ग न्यूज ने बताया है कि कंपनी में विश्वास इतनी तेजी से कम हुआ है कि आमतौर पर वित्तीय संकट में समझी जाने वाली कंपनियों जैसी स्थिति हो गई है। कर्मचारियों को अपने संबोधन में मस्क ने कई बार चेतावनी जारी की है- कर्मचारियों को 80 घंटे के कार्य सप्ताह के लिए तैयार रहना चाहिए, मुफ्त भोजन जैसे कार्यालयी भत्ते अब कम होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के अनुसार, 'यदि आप नहीं आना चाहते हैं, तो इस्तीफा मंजूर है।'

जब से मस्क ने कर्मचारियों को निकाला है, ट्विटर को संचालन बनाए रखने और चीजें दुरुस्त करने में मुश्किल हो रही है। मस्क ने हाल ही में कहा था कि उन्हें कंपनी को स्थिर करने और वित्तीय स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए वर्ष के अंत तक की आवश्यकता हो सकती है। न केवल संचालन प्रभावित हुआ, ट्विटर अपने सैन फ्रांसिस्को और लंदन कार्यालयों के लिए लाखों डॉलर के किराए का भुगतान करने में विफल रहा है। उसे अवैतनिक सेवाओं पर कई ठेकेदारों के मुक़दमों का सामना करना पड़ा। धन जुटाने के लिए उसे कुछ संपत्तियों की नीलामी करनी पड़ी है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें