घर परिवार के बीच, दोस्तों के बीच कहीं भी, कभी भी आपको भूख लगी या कुछ मजेदार खाने का मन किया तो आपने मोबाइल फ़ोन निकाला, ऑर्डर कर दिया और कुछ ही देर में मनपसंद रेस्तरां का मनपसंद खाना आपके घर पहुँच जाता है। इसके ऊपर से आपको मिलता है डिस्काउंट, यानी रेस्तरां से कम पैसे में घर बैठे खाना। पर यह सुविधा शायद अब आपको न मिले।
ज़ोमैटो जैसी कंपनियाँ खाना घर पहुँचाएंगी, नहीं देंगी डिस्काउंट!
- अर्थतंत्र
- |
- 20 Aug, 2019
ज़ोमैटो जैसी फ़ूड एग्रीगेटर अब खाना तो आपके घर पहुँचाएगी, पर नहीं देगी डिस्काउंट। इस तरह के डिस्काउंट को माना गया है अनफ़ेयर ट्रेड प्रैक्टिस।
