घर परिवार के बीच, दोस्तों के बीच कहीं भी, कभी भी आपको भूख लगी या कुछ मजेदार खाने का मन किया तो आपने मोबाइल फ़ोन निकाला, ऑर्डर कर दिया और कुछ ही देर में मनपसंद रेस्तरां का मनपसंद खाना आपके घर पहुँच जाता है। इसके ऊपर से आपको मिलता है डिस्काउंट, यानी रेस्तरां से कम पैसे में घर बैठे खाना। पर यह सुविधा शायद अब आपको न मिले।