कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुज़ुकी ने 7 और 9 सितंबर को मानेसर और गुड़गाँव संयंत्रों में उत्पादन नहीं करने का फ़ैसला किया है। कर्मचारी काम पर आएंगे, उन्हें उस दिन के  पैसे भी मिलेंगे, पर वे उत्पादन से जुड़ा कोई काम नहीं करेंगे। क्यों भला? कंपनी का प्रबंधन नहीं चाहता है कि उत्पादन बढ़ाया जाए। इसकी वजह यह है कि कंपनी के पास पहले से ही बहुत सारी अनबिकी गाड़ियाँ पड़ी हुई हैं, जिन्हे कोई खरीदने वाला नहीं है।