मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट में तीन राज्यों में हुई बीजेपी की हार की छाया स्पष्ट नज़र आ रही है। यही वजह है कि किसानों-मज़दूरों के हाथ पर बताशा और मिडिल क्लास व ख़ासतौर पर नौकरीपेशा वर्ग के हाथ पर बताशफेनी रख दी है। किसानों को बताशा इसलिए कि किसान परिवार को मात्र 500 रुपये प्रति माह मिलेंगे जबकि आयकर देने वाले मिडिल क्लास को टैक्स छूट के रूप में लगभग 1250 रुपये प्रतिमाह का फ़ायदा दिया गया है।
मोदी सरकार का अंतरिम बजट : 2000 रुपये ले लो लेकिन वोट हमें ही दो
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

अंतरिम बजट में तीन राज्यों में हुई बीजेपी की हार की छाया स्पष्ट नज़र आ रही है। कुल मिलाकर देखें तो बजट की अधिकांश घोषणाएँ चुनाव में फ़ायदे के लिए की गईं लगती हैं।
लेखक पत्रकार हैं और कनाडा की विंडसर यूनिवर्सिटी के रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत आईआईएम-लखनऊ में रिसर्चर रह चुके हैं।