रिज़र्व बैंक ने साल में चौथी बार ब्याज दरों में कटौती की है। रीपो रेट में 35 अंकों की कटौती कर इसे 5.75 प्रतिशत से 5.40 प्रतिशत कर दिया गया है। रीपो रेट वह ब्याज दर होता है, जिस पर रिज़र्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को पैसे देती है। यानी अब बैंकों को कम ब्याज पर पैसे मिलेंगे। इसका नतीजा यह होगा कि बैंक अब कम ब्याज दरों पर कर्ज़ दे सकेंगे। इससे उद्योग व वाणिज्य जगत को सस्ते में कर्ज़ मिल सकेगा।