अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद जम्मू-कश्मीर में बनी असामान्य स्थिति के बीच जब सेना में भर्ती निकली तो क़रीब 29 हज़ार युवाओं ने आवेदन किया। अब टेस्ट के लिए 3 से 9 सितंबर तक रोज़ अलग-अलग ज़िलों से युवाओं को बुलाया जाएगा। पहले दिन यानी मंगलवार को रियासी ज़िले में लगे भर्ती शिविर में भारी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें रियासी के साथ-साथ पुंछ, राजोरी, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन ज़िले के युवा शामिल हुए। अनुच्छेद 370 में फेरबदल और 35ए को हटाए जाने के बाद पहली ऐसी किसी भर्ती का आयोजन किया गया और इसमें युवाओं की इतनी बड़ी संख्या दिखी। अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद जम्मू-कश्मीर में कई इलाक़ों में अभी भी पाबंदी लगी है, संचार सेवाएँ पूरी तरह बहाल नहीं हुई हैं और स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है।
सेना भर्ती के लिए जम्मू-कश्मीर के 29 हज़ार युवाओं ने किया आवेदन
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 3 Sep, 2019
जम्मू-कश्मीर में सेना भर्ती निकली तो क़रीब 29 हज़ार युवाओं ने आवेदन किया है। पहले दिन रियासी ज़िले में लगे भर्ती शिविर में भारी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।

सेना में भर्ती। (प्रतीकात्मक तसवीर)