राहुल भट की आतंकवादियों के द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में जोरदार प्रदर्शन किया। लेकिन इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया।
क्या केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। कश्मीरी पंडितों और बाहरी लोगों पर हमले की घटनाएं बीते कुछ महीनों में बढ़ गई हैं।

प्रदर्शनकारी बडगाम में एयरपोर्ट रोड की तरफ बढ़ रहे थे जिन्हें रोकने के लिए भी पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।
प्रदर्शन में कश्मीरी पंडितों के समुदाय के सरकारी कर्मचारी भी शामिल थे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उपराज्यपाल को उनके समुदाय को सुरक्षा देनी चाहिए वरना वे लोग अपनी नौकरियों से सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे देंगे।