बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या की जांच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी यानी एनआईए करेगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को यह फ़ैसला किया है। सत्तारूढ़ बीजेपी और हिंदुत्व संगठन इसके लिए दबाव बना रहे थे।
बीजेपी कार्यकर्ता हत्या की जांच NIA को सौंपेंगे: कर्नाटक सीएम
- कर्नाटक
- |
- 29 Jul, 2022
बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर कार्रवाई करने के मामले क्या अब कर्नाटक की बोम्मई सरकार उत्तर प्रदेश से भी आगे निकल जाएगी? जानिए बोम्मई ने क्या कहा है।

बीजेपी की तरफ़ से ही भारी दबाव के बीच बोम्मई ने आज कहा, 'जाँच की जा रही है। ऐसा लगता है कि प्रवीण की हत्या एक संगठित अपराध का हिस्सा थी और इसके अंतरराज्यीय संबंध हैं। हमने मामले को एनआईए को सौंपने का फ़ैसला किया है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कार्रवाई करने में राज्य सरकार 'उत्तर प्रदेश से पांच कदम आगे' जा सकती है और आरोपियों को निशाना बनाकर मुठभेड़ कर सकती है। एक दिन पहले ही उन्होंने 'योगी मॉडल' अपनाने की बात की थी।