भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संघ प्रिय गौतम का मानना है कि राम मंदिर के नाम पर अगला लोकसभा चुनाव जीतना मुमकिन नहीं है। उन्होंने सत्य हिन्दी.कॉम से बात करते हुए इसकी वजहें भी गिनाईं और वैकल्पिक रास्ता भी बताया।
राम मंदिर के भरोसे चुनाव नहीं जीत सकती बीजेपी : संघप्रिय गौतम
- चुनाव 2019
- |
- 13 Jan, 2019
बीजेपी के वरिष्ठ नेता संघप्रिय गौतम ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि राम मंदिर या मोदी के कामकाज के भरोसे अगला चुनाव नहीं जीता जा सकता।

गौतम का मानना है कि राम मंदिर आंदोलन के पीछे आम जनता नहीं है, यह कट्टरपंथी हिन्दुओं को ही अपील करता है और उनकी तादाद बहुत अधिक नहीं है। फ़िलहाल मंदिर की माँग को लेकर सबसे ज़्यादा मुखर साधु-सन्त हैं, जो वोट नहीं देते। हिन्दुओं की भी बहुत बड़ी आबादी इसे लेकर बहुत गंभीर नही है। लिहाज़ा, यह मान कर न चला जाए कि राम मंदिर के नाम पर बहुमत हिन्दू बीजेपी को वोट देंगे।
'संघ गंभीर नहीं'
वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के अध्यादेश बना कर राम मंदिर निर्माण की माँग को भी बहुत तवज्ज़ो नहीं देते। वे इसे मोदी पर दबाव बनाने की चाल क़रार देते हैं। वे कहते हैं कि आरएसएस राष्ट्रवादी संगठन है, वह कभी देश में अशान्ति नहीं चाहेगा। लिहाज़ा, वे