चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही लोकतंत्र के इस महासमर के लिए बिगुल बज गया। ऐसे में सबकी निगाहें टिकी होंगी उन राज्यों पर जो अपने-अपने राजनीतिक कारणों से बेहद महत्वपूर्ण होंगे। इन स्विंग स्टेट्स के नतीजे अगले सरकार की रूपरेखा तय करेंगे और यह भी तय करेंगे कि देश किस दिशा में जाएगा, सरकार की नीतियाँ क्या होंगी।