हमला करने वाले आरोपियों की पहचान अमल, अरबाज, आसिफ, सरफराज, चिकी, अम्मू मेवाती, अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 सहित अन्य धाराओं में आगर मालवा पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा, ‘हमले में शामिल आदतन अपराधियों और अन्य गंभीर वारदातों में लिप्त रहे आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जायेगी।’ उन्होंने आरोपियों के अतिक्रमणों को तोड़ने का संकेत भी दिया।