ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म अमेजन फिर विवादों में है। मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
फिर विवादों में अमेजन, एमपी पुलिस ने दर्ज की एफ़आईआर
- मध्य प्रदेश
- |

- |
- 25 Jan, 2022


अमेजन पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है। इस सेल के तहत ही तमाम उत्पादों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छापकर बेचा जा रहा है। इस पर मध्य प्रदेश सरकार सख़्त हो गई है।
राज्य के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा के अनुसार अमेजन के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म पर बेचे जा रहे चॉकलेट रैपर, फेस मास्क, सेरेमिक मग, कपड़ों और जूतों तक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपा होना बेहद आपत्तिजनक है।
मिश्रा ने कहा, ‘मध्य प्रदेश की सरकार राष्ट्र के अपमान के किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी।’


























