ग़ैर मुस्लिम छात्राओं को कथित रूप से जबरन हिज़ाब पहनाने के आरोपों को लेकर चर्चाओं में आये मध्य प्रदेश के दमोह के गंगा-जमुना स्कूल पर शिवराज मामा का बुलडोजर चलने के बाद सियासत उफान पर है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्रवाई को अन्यायपूर्ण करार देते हुए, ‘लक्ष्य के तहत सबकुछ किए जाने का आरोप मढ़ा है।’
दमोह के गंगा-जमुना स्कूल पर बुलडोज़र क्यों चला?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 14 Jun, 2023

दमोह का गंगा जमुना स्कूल पर विवाद हुआ तो बुलडोजर क्यों चला दिया गया? जानिए, प्रशासन क्यों कार्रवाई कर रहा है।
बता दें कि दमोह नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने भारी पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचकर अतिक्रमणों को ढहाया है। मंगलवार देर शाम तक यह कार्रवाई होती रही और बुधवार को भी जारी रही। अमले ने अतिक्रमण माने गए स्कूल के निर्माणाधीन दूसरे तल के साथ-साथ स्कूल के अन्य अवैध करार क्षेत्रों पर भी हथौड़ों के साथ बुलडोज़र चलाया।