गुना में दलित किसान की बर्बरतापूर्वक पिटाई और किसान दंपत्ति के जहर पीने के मामले में राजनीति अब पूरे उफान पर है।
पुलिस ने राजकुमार और उसके परिजनों की बेरहमी से पिटाई की थी। राजकुमार के बच्चे बिलख रहे थे। दुःखी होकर राजकुमार और उसकी पत्नी ने कीटनाशक गटक लिया था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार देर रात को रेंज के आईजी, कलेक्टर और एसपी को हटा दिया था। गुरूवार को भी सरकार एक्शन में रही। किसान और उसके परिवार वालों से मारपीट करने में शामिल पुलिस वालों को निलंबित करने के आदेश जारी हो गये।