मध्य प्रदेश के गुना शहर में पुलिस द्वारा एक दलित किसान परिवार की बर्बर पिटाई और किसान दंपत्ति द्वारा कीटनाशक पी लेने की घटना को लेकर बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बुधवार देर रात गुना के एसपी और कलेक्टर को हटा दिया। उन्होंने भोपाल से अधिकारियों को भेजकर मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराये जाने की घोषणा भी की है। शिवराज सिंह की यह कार्रवाई तब हुई है जब विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर था। बढ़ते दबाव के बीच ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की थी और कहा था कि उन्होंने सीएम से कार्रवाई करने की माँग की है।