मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल में भी जानलेवा कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैलने लगा है। भोपाल में रविवार को आधा दर्जन नये कोरोना पाॅजिटिव रोगी मिले। वायरस के तेज़ी से फैलने पर ज़िला प्रशासन ने भोपाल को पूरी तरह से लाॅकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया है। यानी पहले से जो लॉकडाउन था उसे और सख़्त कर दिया गया है। किराना और अन्य उन दुकानों को भी अब अपनी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी जिन्हें अब तक छूट दी जा रही थी। पूर्ण लाॅकडाउन में मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर ही खोले जा सकेंगे। दूध की डिलेवरी घर-घर की जा सकेगी।