राहुल गांधी के 'वोट चोरी हाइड्रोजन बम' के बाद अब शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने 'वोट चोरी पर सर्जिकल स्ट्राइक' की चेतावनी दी है। आदित्य ठाकरे ने वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने मुंबई में इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में कहा, "राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम तो आएगा ही, लेकिन हम भी महाराष्ट्र में वोट चोरी के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने को तैयार हैं।" ठाकरे ने दावा किया कि 2019 और 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुईं, जिससे बीजेपी को फायदा हुआ। उन्होंने कहा, 'हमारे पास भी सबूत हैं, और जल्द ही हम इसे जनता के सामने लाएंगे।'