'आज के शिवाजी- नरेंद्र मोदी' किताब को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भले ही अपना पल्ला झाड़ लिया हो लेकिन महाराष्ट्र में इस किताब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने इस संबंध में आज राज्यव्यापी प्रदर्शन किया। वहीं शिवसेना और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों, जो फ़िलहाल में बीजेपी में हैं, के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है।
शिवाजी से मोदी की तुलना: कांग्रेस का प्रदर्शन, ख़त्म नहीं हुआ विवाद?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 14 Jan, 2020

'आज के शिवाजी- नरेंद्र मोदी' किताब को लेकर बीजेपी ने भले ही अपना पल्ला झाड़ लिया हो लेकिन महाराष्ट्र में इस किताब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस विवाद की शुरुआत शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत के ट्वीट के बाद हुई। इस ट्वीट में उन्होंने शिवाजी महाराज के सातारा की गद्दी के वंशज पूर्व सांसद उदयनराजे भोसले, विधायक शिवेंद्रराजे भोसले तथा कोल्हापुर गद्दी के वंशज संभाजीराजे से 'आज के शिवाजी- नरेंद्र मोदी' पर सवाल पूछा है कि 'क्या उन्हें यह मान्य है?' यही नहीं, संजय राउत ने बीजेपी नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी सवाल किया कि छोटी-छोटी बातों पर बयान देने वाले वे इस मुद्दे पर मीडिया के सामने आकर कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं। वैसे, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और सातारा के पूर्व सांसद उदयनराजे भोसले ने इस मामले में बीजेपी और शिवसेना दोनों पर हमला किया।