अजित पवार की एनसीपी को तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में एनसीपी के चार शीर्ष नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी को पहला बड़ा झटका लगा है। अब रिपोर्टें हैं कि इस सप्ताह के अंत में अजित का साथ छोड़ने वाले ये नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
अजित पवार को झटका, एनसीपी के चार बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी
- महाराष्ट्र
- |
- 17 Jul, 2024
लोकसभा चुनाव में शिकस्त के बाद अजित पवार की एनसीपी को लेकर जिस तरह के कयास लगाए गए थे, क्या अब उसकी शुरुआत हो गई है?

एनसीपी की पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के प्रमुख अजित गव्हाणे उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अजित पवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अन्य नेताओं में पिंपरी चिंचवाड़ छात्र विंग के प्रमुख यश साने और पूर्व पार्षद राहुल भोसले और पंकज भालेकर शामिल हैं। यह घटनाक्रम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुआ है और यह चुनाव के मद्देनज़र अजित के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।