ईडी ने सोमवार रात को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ़्तार कर लिया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की। भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिन्ग के आरोपों के मामले में देशमुख की गिरफ़्तारी हुई है। देशमुख सोमवार को दिन में ईडी के दफ़्तर पहुंचे थे और देर रात उनकी गिरफ़्तारी हुई है। इस दौरान ईडी ने देशमुख के बयान भी दर्ज किए थे। देशमुख को आज हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा।