महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुकेश अंबानी एंटीलिया विस्फोटक कार मामले में गिरफ्तार किए गए सचिन वाजे से उद्धव ठाकरे के संबंध का आरोप लगाया है।
ऐसे समय पर देवेंद्र फडणवीस की प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से हुई इस मुलाक़ात के मायने कुछ अलग हो जाते हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में इस समय बीजेपी सचिन वाजे को लेकर शिवसेना को घेरे हुए है।
एटीएस अभी भी मनसुख की विसरा रिपोर्ट और ब्लड सैंपल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है जिससे यह पता लगेगा कि आख़िर मनसुख की मौत की क्या वजह थी। एटीएस को मनसुख की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतज़ार है।