सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के मामले में दायर पुलिस चार्जशीट महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ा सकती है। इस चार्जशीट में साफ तौर पर कहा गया है कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सट्टेबाज को मदद का भरोसा दिया था। उन्होंने उससे कहा था कि वो देवेंद्र जी से कहकर उसकी मदद करा देंगी। सट्टेबाज और उसकी बेटी के खिलाफ जब एफआईआर दर्ज हो गई तो उसके दो दिन बाद अमृता फडणवीस ने यह पेशकश सट्टेबाज से की थी।
फडणवीस की पत्नी अमृता ने सट्टेबाज की मदद का वादा किया थाः कहती है चार्जशीट
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
क्रिकेट सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के बीच हुई बातचीत का खुलासा एक पुलिस चार्जशीट में हुआ है। यह बातचीत काफी चौंकाने वाली है। इससे पता चलता है कि अमृता ने सट्टेबाज को मदद का भरोसा दिया था। यहां यह बताना जरूरी है कि अदालत का फैसला आए बिना इस चार्जशीट के आधार पर किसी के बारे में राय नहीं बनाई जा सकती।

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पत्नी अमृता के साथ