बिलकीस बानो बलात्कार मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराने वाले सेवानिवृत्त जज यूडी साल्वी ने उनकी रिहाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि गुजरात सरकार को दोषियों को रिहाई करने से पहले उनके द्वारा किए गए अपराधों की गंभीरता, उन्हें दी गई सजा और पीड़ित को ध्यान में रखना चाहिए था।
बिलकीस बानो के दुष्कर्मियों को सजा देने वाले जज ने रिहाई पर उठाए सवाल
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Aug, 2022
बिलकीस बानो बलात्कार मामले में 11 दोषियों को रिहा करने में क्या सभी नियमों का पालन नहीं किया गया? उन दोषियों को सजा सुनाने वाले जज आख़िर किस बात को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं?

बिलकीस बानो बलात्कार का यह मामला 2002 के गुजरात दंगों से जुड़ा है। उस दौरान जब बिलकीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था तब वह 21 साल की थीं और पांच महीने की गर्भवती थीं। उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। इनमें उनकी तीन साल की बेटी भी शामिल थी। उसका सिर पत्थरों से कुचला गया था। सात अन्य रिश्तेदारों को लापता घोषित कर दिया गया था।