loader

कंगना की कोर्ट में शिकायत, जावेद अख़्तर पर अवैध वसूली का आरोप 

मानहानि का मुक़दमा झेल रही फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने जावेद अख़्तर के ख़िलाफ़ मुंबई के अंधेरी की एक अदालत में काउंटर केस की शिकायत दर्ज करायी है। कंगना ने उन पर एक्सटॉर्शन यानी अवैध वसूली और आपराधिक साज़िश रचने जैसे आरोप लगाए हैं। कंगना ने जावेद अख्तर पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही कंगना ने केस ट्रांसफर करने के लिए भी कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर 15 नवंबर को सुनवाई होगी। इससे पहले कई समन भेजने के बाद फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आख़िरकार सोमवार को अंधेरी की अदालत में पेश हुईं।

ताज़ा ख़बरें

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने अदालत में दलील दी कि जब यह मामला जमानती है तो कंगना का रोज़ अदालत में आना क्यों ज़रूरी है। अदालत ने पिछले हफ्ते कहा था कि अगर कंगना 20 सितंबर को अदालत में पेश नहीं होती हैं तो अदालत उनके ख़िलाफ़ वारंट जारी करेगी। जावेद अख़्तर द्वारा दायर किये गए मानहानि के दावे में इस साल फ़रवरी में समन जारी होने के बाद से कंगना पहली बार अंधेरी की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुईं।

कंगना रनौत ने अपने वकील के ज़रिये जावेद अख़्तर के ख़िलाफ़ काउंटर केस भी फ़ाइल किया। उन्होंने शिकायत की है कि जावेद अख्तर पिछले 3-4 साल से उन्हें धमकी देने का काम कर रहे थे, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए वह कोई क़ानूनी कार्रवाई नहीं कर रही थीं। जिसके बाद अब उन्होंने अपने परिवार से अनुमति लेकर जावेद अख्तर के ख़िलाफ़ कार्रवाई का मन बनाया है।

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर द्वारा निचली अदालत में दायर किये गए आपराधिक मानहानि केस की कार्रवाई को रद्द करने का अनुरोध किया था।

इससे पहले अंधेरी की मेट्रोपोलिटन अदालत ने सुनवाई के दौरान पिछली बार अदालत ने कंगना के पेश नहीं होने पर नाराज़गी जताई थी। कोर्ट ने तो यह चेतावनी भी दे दी थी कि अगली सुनवाई पर अदालत में हाजिर नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा सकता है।

अदालत ने 20 सितंबर तक का समय देते हुए केस की सुनवाई टाल दी थी।

सोमवार को अदालत में हुई सुनवाई के दौरान कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने दाखिल अपील में दावा किया कि अदालत सिर्फ़ पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ही उनके मुवक्किल के ख़िलाफ़ अदालत में हाजिरी लगाने के लिए आदेश दे रही है जबकि पुलिस ने गवाहों से भी पूछताछ नहीं की है। कंगना ने यह भी कहा कि अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में उनका विश्वास नहीं रहा।  

kangana ranaut filed a counter-complaint against javed akhtar in mumbai court - Satya Hindi

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में फ़िल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म का मुद्दा उठाया था और जावेद अख्तर के ख़िलाफ़ कई आरोप लगाए थे। जिसके बाद जावेद अख्तर ने उनके ख़िलाफ़ कथित रूप से मानहानि करने और बगैर सुबूत के आरोप लगाने को लेकर नवंबर 2020 में अंधेरी कोर्ट में कंगना के ख़िलाफ़ आपराधिक शिकायत दर्ज करायी थी। अदालत ने दिसंबर में जुहू पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा कि कंगना ने अख़्तर के ऊपर आरोप न्यूज़ चैनलों के साक्षात्कार में लगाये थे। इसके बाद अदालत ने कंगना के ख़िलाफ़ आपराधिक केस शुरू किया था। उन्हें फ़रवरी 2021 से सितंबर 2021 तक कई बार समन जारी किया गया लेकिन कंगना किसी भी समन पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें