हनुमान चालीसा और अजान को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। बीजेपी के लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ आवाज़ उठाने के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी सवाल उठाए हैं। राज ठाकरे के कार्यकर्ता जगह जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजा रहे हैं।
महाराष्ट्र में अज़ान और हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति तेज
- महाराष्ट्र
- |

- |
- 5 Apr, 2022


अजान को लेकर राज ठाकरे और बीजेपी नेताओं के बयानों के बाद महा विकास आघाडी सरकार के नेताओं ने पलटवार किया है। इससे महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है।
उधर, महा विकास आघाडी सरकार में मौजूद तीनों पार्टियों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने राज ठाकरे को बीजेपी का भोपू और समय-समय पर रंग बदलने वाला गिरगिट बताया है। राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा की रैली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला था।

























