भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील के एक बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में गर्माहट ला दी है। चंद्रकांत दादा पाटील ने महाराष्ट्र बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा बयान दे दिया। पाटील ने कहा कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को बीजेपी ने दिल पर पत्थर रखकर मुख्यमंत्री बनाया था। चंद्रकांत पाटील द्वारा दिए गए बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है और इसे कार्यकर्ताओं को समझाने वाला बयान क़रार दिया है।