महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार ने एक वर्ष पूरा कर लिया लेकिन यहाँ ‘शह और मात’ का जैसा खेल देखने को मिल रहा है शायद ही देश के किसी अन्य प्रदेश में दिखाई दे। पहले दिन से ही भारतीय जनता पार्टी के नेता इस सरकार के गिरने की भविष्यवाणियाँ करते रहे हैं वहीं सत्ताधारी गठबंधन के दल भी देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार में अहम मंत्रियों के भ्रष्टाचार उजागर करने में लगे हैं। इस खेल में केंद्र सरकार की एजेंसियाँ जहाँ शिवसेना व सहयोगी दलों के नेताओं के ख़िलाफ़ शिकंजा कसती दिखती हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, उसे राजनीति या कूटनीति तो नहीं कहा जा सकता?
फडणवीस से जुड़े नेताओं पर छापे, शिवसेना का बीजेपी से बदला?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 1 Dec, 2020

(फ़ाइल फ़ोटो)
बीएचआर मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी संस्था में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर गिरीश महाजन के क़रीबी व्यवसायी सुनील झंवर के जलगाँव स्थित ठिकानों पर छापेमारी क्यों की गई है?